Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अली और बजरंगबली पर मायावती की दो टूक नसीहत, सावधान..

बसपा सुप्रीमो मायावती।

पॉलिटिकल डेस्कः ‘अली’ और ‘बजरंग बली’ विवाद में बसपा सुप्रीमो मायावती भी कूद गई है। रामनवमी के अवसर पर आज उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘चुनावी फायदे के लिए बजरंगबली और अली का विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही देशवासियों को मायावती ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ‘ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं, तब चुनावी स्वार्थ के लिए बजरंग बली और अली का विवाद और टकराव पैदा किया जा रहा है।

कहा, विवाद पैदा करने वाली ताकतों से रहेें सावधान  

ऐसा विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘जलियांवाला बाग त्रासदी के आज 100 वर्ष पूरे हो गए। आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।

ये भी पढ़ेंः मायावती ने बीजेपी पर लगाया चुनावकर्मियों के जरिए ईवीएम से धांधली करवाने का आरोप

उन्होंने कहा कि ‘काश, भारत सरकार इस अति-दु:खद घटना के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी मंगवाकर देश को संतोष दिलाने में सफल हो पाती। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी आजम खान ने शुक्रवार को रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘बजरंग अली का नया नारा दे डाला। आजम खान ने एक जनसभा में पहुंचे लोगों से ‘बजरंग अली’ का नारा भी लगवाया। उन्होंने कहा कि ‘आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम देता हूं बजरंग अली।

ये भी पढ़ेंः सियासत में पहले हनुमान जी की जाति बदली, अब नाम- आजम का नया नारा ‘बजरंग अली’