

अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड से एक मरीज को लेकर वाराणसी जा रही एंबुलेंस का टायर फट गया। एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अटरिया क्षेत्र में सुबह हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार, सीतापुर के अटरिया क्षेत्र में अचानक एंबुलेंस का टायर फट गया। अनियंत्रित एंबुलेंस ने एक महिला और उनकी बेटी को रौंद डाला।
ये भी पढ़ें: कमरा बंद कर 24 किन्नरों ने पिया फिनायल-कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से थे परेशान, पढ़ें पूरी खबर..
महिला और एबुलेंस में बैठे 3 लोगों समेत महिला की मौत हो गई। सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायल बच्ची व एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है।
देहरादून से वाराणसी जा रही थी एंबुलेंस
वहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतकों में मरीज विशाल पांडेय निवासी देहरादून, चालक गुरमीत तथा एंबुलेंस में सवार एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर: प्रधान और दो सचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा-पढ़ें पूरी खबर..
सीतापुर: मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी भरे ड्रम में डुबाया-मौत
कमरा बंद कर 24 किन्नरों ने पिया फिनायल-कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से थे परेशान, पढ़ें पूरी खबर..
भावुक हुईं सांसद इकरा, बोलीं-मुझे मुल्ली कहा-मेरे पिता को भी गालियां दीं..
UP: किराये के घर में सेक्स रैकेट-जस्ट डाॅयल से आते ग्राहक, 4 युवतियां-3 युवक गिरफ्तार
UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार
महाभारत के कर्ण पंकज धीर का निधन-68 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग
