समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रयागराज में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 कुंभ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 10 लोग
घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
श्रद्धालुओं की बोलेरो और बस की टक्कर से हादसा
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले
ये भी पढ़ें: यूपी में एक PCS अफसर बर्खास्त-दो सस्पेंड, जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
के निवासी थे, जो संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सड़क हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले थे।
भगवान भरोसे बांदा जलसंस्थान: चित्रकूट में बैठकर लाखों लोगों को लग्गी से पानी पिला रहे साहब