
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रसेवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। दो कारों की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एक मरने वालों में मां और उनके चार बच्चे शामिल हैं। हादसे में पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत बेहद गंभीर है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे हैदरगढ़ के डीह गांव के पास सड़क हादसा हुआ। इसमें आजमगढ़ में तैनात वाराणसी के रहने वाले कांस्टेबल जावेद अशरफ की पत्नी गुलिस्ता (49), पुत्री समरीन (22), इल्मा (12), इश्मा (6) और पुत्र जियान (10) सीएनजी वैगन आर कार से आजमगढ़ से लखनऊ आ रहे थे।

बताते हैं कि कार को जावेद के साले मऊ के खानपुर घोसी निवासी जिशान (30) चला रहे थे। बताते हैं कि जिशान ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार को पानी पीने के लिए थोड़ी देर के लिए रोका।
खड़ी वैगनआर में ब्रेजा कार ने मारी पीछे से टक्कर
तभी आजमगढ़ की ओर से आ रही ब्रेजा कार पीछे से तेज रफ्तार में वैगनआर में जा टकराई। फिर जोरदार धमाका हुआ और दोनों कारों में भीषण आग लग गई।
दिल्ली के रहने वाले ब्रेजा सवार 4 लोग भी घायल
स्थानीय लोग और यूपीडा की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया। माना जा रहा है कि वैगनआर कार में लगा सीएनजी सलेंडर फटने से आग लगी है।
कार का सीएनजी सिलेंडर फटने से आग की आशंका
वहीं दूसरी ओर ब्रेजा कार में सवार में सवार दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी दीपांशु मिश्रा (24), बहन दीप्ति मिश्रा (16), तृप्ति मिश्रा (17) और प्रगति मिश्रा (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। बाराबंकी के एसपी विजय वर्गीय के अनुसार वैगनआर के सीएनजी सिलिंडर फटने से आग लगने की आशंका है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: एक्सप्रेसवे पर कार में ‘प्यार’ नए जोड़े को पड़ा भारी-टोल मैनेजर ने Video बना किया ब्लैकमेल, Viral भी..
