समरनीति न्यूज, लखनऊ: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 588 करोड़ की कुल 114 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। लखनऊ में फोरलेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन भी हुआ। सीएम योगी ने परिवहन मंत्री गडकरी और रक्षा मंत्री की प्रशंसा की।
चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो परियोजना को मंजूरी जल्द
कहा कि 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अबतक 50 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। इस आयोजन ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ के लोगों को एक और तोहफा मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: यूपी में एक PCS अफसर बर्खास्त-दो सस्पेंड, जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
चारबाग से बसंत कुंज तक 11 किमी से ज्यादा लंबी मेट्रो रेल परियोजना को जल्द ही मंजूरी मिलेगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
प्रयागराज पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम योगी ने किया स्वागत