समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चिनहट में मोबाइल देने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय की 3 युवकों ने साजिश रचकर हत्या कर दी। गला दबाकर हत्या के बाद उसके पास से दो मोबाइल (कीमत लगभग 1 लाख) और लगभग 35 हजार की नगदी लूट ली। इतना ही नहीं हत्यारों ने क्रूरता दिखाते हुए डिलीवरी ब्यॉय के बैग में ही उसका शव भर दिया। बाद में बैग को ले जाकर बाराबंकी के माती इलाके में इंदिरा नहर में जाकर फेंक दिया।
घर में खींचकर कर दी बड़ी वारदात
पुलिस ने दो आरोपी हिमांशु कनौजिया और आकाश गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी गजानन की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है। एसडीआरएफ की टीम मृतक के शव को बरामद करने में जुटी है। मृतक डिलीवरी ब्यॉय मूलरूप से अमेठी के जामो का रहने वाला था। उनका नाम भरत प्रजापति (32) था, जो अपनी पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ चिनहट इलाके में सतरिख रोड के सविता विहार में रहते थे।
आरोपी ने ही आर्डर किया मोबाइल
वह इंस्टा कार्ड प्रा.लि कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। बताते हैं कि 24 सितंबर की दोपहर 49 ग्राहकों का सामान पहुंचाने निकले थे। देर रात तक न लौटने पर हब इंचार्ज आदर्श कोष्टा ने
ये भी पढ़ें : UP : अक्टूबर में इन 10 दिनों में बंद रहेंगे बैंक…एडवांश कर लें प्लानिंग..
परिजन को जानकारी दी। फिर चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। जांच में सामने आया कि हिमांशु कनौजिया ने अपने फोन से ये दोनों मोबाइल आर्डर किए थे।
2 मोबाइल-हजारों की नगदी लूटी
दोपहर में जब डिलीवरी ब्यॉय भरत मोबाइल लेकर पहुंचे तो गजानन ने आकाश के साथ मिलकर उन्हें घर के भीतर खींच लिया। फिर दरिंदों ने उनकी हत्या कर मोबाइल और पैसे लूट लिए। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए तीनों हत्यारोपियों की पहचान कर ली। भरत के नंबर से आखिरी कॉल हिमांशु और फिर गजानन के नंबर पर हुई। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि शव की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
ये भी पढ़ें : UP : बाबा की बूटी में फंसे सपा सांसद अफजाल अंसारी, गाजीपुर में मुकदमा