Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

लोकसभा – 2019 – 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को और चौथे चरण का 29 अप्रैल को होगा। इसी तरह पांचवे चरण का मतदान 6 मई और 12 मई को छठवें तथा 19 मई सातवें चरण का मतदान होगा। यह जानकारी आज यहां मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेसवार्ता में दी। बताया कि विभिन्न राज्यों के अधिकारियों, राजनीतिक दलों और सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत के बाद चुनाव कार्यक्रम तैयार किया गया है। अरोड़ा ने कहा कि 3 जून को 16वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की तारीखों में फसल की कटाई और परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है ताकि किसी को दिक्कत न हो।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेसवार्ता में की घोषणा 

बताया कि इस बार 84 मिलियन वोटर बढ़े हैं और कुल 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालेंगे। बताया कि 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर हैं। अरोड़ा ने कहा कि इस चुनाव में भी नोटा का इस्तेमाल संभव होगा। साथ ही सभी बूथों पर EVM के साथ वीवीपैट लगेंगे। अरोड़ा ने कहा कि 1590 पर फोन करके या SMS करके वोटर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चैक कर सकते हैं। कहा कि इस बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी। बताया कि कुल 10 लाख बूथों पर वोट पड़ेंगे।

आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू 

इसके साथ ही देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर पूरी नजर रखी जाएगी और समय सीमा के अंदर इस्तेमाल की इजाजत होगी। कहा है कि सभी संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी होगी और निष्पक्ष चुनाव के इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार में जवानों की फोटो का इस्तेमाल कर रहीं राजनीतिक पार्टियों पर आयोग सख्त, दी हिदायत

अरोड़ा ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हरहाल में देनी होगी। कहा है कि कुछ राज्यों के लिए विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त हुए हैं। साथ ही चुनाव में ईवीएम की जीपीएट ट्रैकिंग की जाएगी। कहा कि संवेदनशील इलाकों में CRPF तैनात होगी।

इन तारीखों पर संपन्न होंगे सात चरण

  • पहला चरण- 11 अप्रैल, 91 सीटें, 20 राज्य 
  • दूसरा चरण- 18 अप्रैल, 97 सीटें, 13 राज्य 
  • तीसरा चरण- 23 अप्रैल, 115 सीटें, 14 राज्य 
  • चौथा चरण- 29 अप्रैल, 71 सीटें, 9 राज्य 
  • पांचवा चरण- 6 मई, 51 सीटें, 7 राज्य 
  • छठवां चरण- 12 मई, 59 सीटें, 7 राज्य 
  • सातवां चरण- 19 मई, 59 सीटें, 8 राज्य

बिंदुवार खास बातेंः 

  • 23 मई को मतगणना होगी।
  • नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी।
  • मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे लगे रहेंगे।
  • ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर होगी।
  • पूरे देश में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
  • कंट्रोल रूम में 24 घंटे टोल फ्री नंबर होगा।
  • शिकायत के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
  • लोकसभा चुनाव के लिए शिकायत या हेल्पलाइन नंबर 1950 है।
  • पोलिंग अधिकारियों की गाड़ी में GPS लगा रहेगा।
  • बिना पैन कार्ड के उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
  • 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे। इनमें से 99.3 प्रतिशत वोटर्स के पास आईडी कार्ड है।
  • इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोटरों की संख्या बढ़ी है।
  • 3 जून को संसद का कार्यकाल समाप्त होगा।
  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
  • मतदान से 48 घंटे पहले लाउड स्पीकर पर रोक लागू हो जाएगी।
  • संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ तैनात होगी।

ये भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, बस एक मैसेज से चल जाएगा पता..