समरनीति न्यूज, बांदा: एक मामूली सी बात पर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने मोबाइल पर कुछ ऐसा कहा कि पत्नी ने जहर खाकर जीवन समाप्त कर लिया। अब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि, कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
गुजरात में काम करता है पति
जानकारी के अनुसार, बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र के गुढ़ाकला गांव के मजरा टिकरापुरवा के राजा बाबू की पत्नी रोशनी (28) ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि बुधवार को नए साल में रोशनी अपने देवर के साथ कालिंजर किला घूमने गई थीं। पति को इस बात की जानकारी हुई, तो फोन पर दोनों में झगड़ा हो गया। मेला देखने के बाद घर लौटी
बांदा आवास विकास में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
रोशनी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के ससुर राजेश का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसी कारण बहू ने जहर खा लिया।
वहीं मृतका के भाई नत्थू का कहना है कि बहन के पति गुजरात में रहकर टाइल्स पत्थर का काम करते हैं। उनकी बहन रोशनी को पति ने धमकी दी थी कि दो दिन में गांव आ रहा है। फिर उसे मार डालेगा। इसी मानसिक रूप से तंग आकर उनकी बहन ने सुसाइड की है। मृतका अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई हैं। हालांकि, पुलिस को ऐसी कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: बांदा आवास विकास में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप