समरनीति न्यूज, डेस्क : मुंबई में बीती शाम हुई एनसीपी नेता (अजीत गुट) और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस गैंग ने कहा है कि “जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखे।” इस पोस्ट के शुरुआत में लिखा गया,” ओ३म् जय श्री राम, जय भारत।”
गैंग के सदस्य ने सोशल मीडिया पर लिखा..
इस पोस्ट में आगे यह भी लिखा है कि “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। निभाया मित्रता का धर्म।” आगे पोस्ट में लिखा है कि “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। यह भी लिखा है कि आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, एक समय में वहीं बाबा सिद्दीकी दाऊद के साथ मकोका एक्ट में बंद रहा था।
‘दाऊद के साथ मकोका में रहे बाबा सिद्दीकी’
इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।” यह भी लिखा है कि “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, वह अपना हिसाब-किताब बनाकर रख ले।
ये भी पढ़ें : मुंबई में डबल मर्डर, बांदा में सनसनी : मुस्लिम लड़की से शादी पर युवक की हत्या, फिर लड़की की भी ली जान, 5 गिरफ्तार
उधर, पुलिस ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पोस्ट की जांच कर रही है। बताते चलें कि लारेंस विश्नोई इस समय गुजरात जेल में बंद है। उसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
यह है बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला
बीती शाम विजयदशमी के दिन 3 लोगों ने बाबा सिद्दकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें तीन गोलियां लगी थीं। तीन बार विधायक रह चुके बाबा इसी साल कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार) गुट में शामिल हुए थे। दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा फरार है। पकड़े गए हत्यारोपियों में एक पंजाब और दूसरा यूपी का है। तीसरा फरार हत्यारोपी भी यूपी का ही रहने वाला है।
ये भी पढ़ें : यूपी में एनकाउंटर, डेढ़ लाख का ईनामी बदमाश ढेर, SHO और सिपाही भी घायल..