Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में किसान मेला, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हुए शामिल

Agriculture Minister SuryaPratapShahi in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय किसान मेले का आज समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हुए। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में बकरी, मुर्गी फार्म के शेड व दुग्ध परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।

सीएम योगी और पीएम मोदी की प्रशंसा की

मंत्री शाही ने कहा कि बुंदेलखंड की खेती आत्मनिर्भर हो रही है। कहा कि वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने बुंदेलखंड में कृषि के सुधार एवं सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं एवं अनुदान दिए हैं। कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने सभी को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें : काशी में पीएम मोदी, 6100 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा प्रदेश संगठन में चुनाव प्रक्रिया शुरू, महेंद्रनाथ समेत इन्हें जिम्मेदारी..