Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए

Kanpur: Police ACP raped IIT Girl student, case registered

समरनीति न्यूज, कानपुर: आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने कानपुर पुलिस के ACP मोहसिन खान पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। शहर में एसीपी साइबर क्राइम/कलक्टरगंज के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान पर छात्रा ने एसीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिसने मामले की जांच कराकर एसीपी के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

खुद को कुंवारा बताकर छात्रा को फंसाया, फिर दुष्कर्म

छात्रा का आरोप है कि एसीपी शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी एसीपी मोहसिन खान को तत्काल प्रभाव से हाटकर लखनऊ मुख्यालय संबंद्ध कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।

आरोपी ACP को पद से हटाकर लखनऊ किया संबद्ध

जानकारी के अनुसार मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। 12 दिसंबर 2023 को उनकी पोस्टिंग कानपुर हुई थी। मोहसिन खान को एसीपी कलक्टरगंज के साथ एसीपी साइबर क्राइम रहे। इससे पहले आगरा में सीओ ताज सुरक्षा के पद पर तैनात रहे।

PHD करने पहुंचे ACP ने छात्रा को ऐसे जाल में फंसाया

एडिशनल सीपी हरीश चंदर का कहना है कि जुलाई 2024 में कानपुर में तैनाती के दौरान मोहसिन आईआईटी से साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी करने पहुंचे। इसी दौरान मूलरूप से पश्चिम बंगाल

ये भी पढ़ें: UP : लखनऊ में महिला PCS अफसर से रेप की कोशिश, पीड़िता ने वीडियो जारी कर सीएम योगी से मांगी मदद

की रहने वाली छात्रा से जान-पहचान हुई। बताते हैं कि मोहसिन ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताकर छात्रा को अपने जाल में फंसाया। फिर उससे शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया।

छात्रा को शादी का पता चला, तो बोला-जल्द हो रहा तलाक

फिर कुछ दिन बाद युवती को मोहसिन के शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। बताते हैं कि इसपर एसीपी मोहसिन ने बड़ी चालाकी से छात्रा को पत्नी से जल्द तालाक होने की बात कहकर संबंध बनाए रखने को कहा। साथ ही छात्रा को आश्वासन दिया कि तलाक के बाद उससे शादी करेगा।

छात्रा ने ACP की पत्नी से मोबाइल पर की बात, तब खुली पोल

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले छात्रा ने मोहसिन की पत्नी से मोबाइल पर संपर्क साधा और पूरी बात की। एसीपी की पत्नी ने छात्रा को बताया कि उनके बीच रिश्ता अच्छा चल रहा है और तलाक जैसी कोई बात ही नहीं है। बताया जा रहा है कि एसीपी मोहसिन खान की इस दरिंदगी की सच्चाई जानकर छात्रा डिप्रेशन में चली गई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत आईआईटी प्रबंधन से करने के बाद गुरूवार दोपहर कल्याणपुर थाने पहुंचकर पुलिस से की।

कल्याणपुर थाने में ACP के खिलाफ मुकदमा, SIT भी गठित

छात्रा ने एसीपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को दी। आईआईटी पहुंचकर डीसीपी अंकिता ने छात्रा के बयान दर्ज किए। फिर साक्ष्य एकत्रित किए। जांच रिपोर्ट के बाद अधिकारियों ने आरोपी एसीपी मोहसिन खान को देर शाम तत्काल प्रभाव से कमिश्नरेट से रिलीव कर लखनऊ मुख्यालय संबंद्ध कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। जांच के लिए एसआईटी गठित हुई है।

ये भी पढ़ें: सीओ को भारी पड़ी महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां, डिमोशन होकर फिर बने इंस्पेक्टर