समरनीति न्यूज, बांदा : कजली मेला के उपलक्ष्य में बांदा में दंगल हुआ। इसमें बांदा, फतेहपुर, दिल्ली आगरा, कोल्हापुर महाराष्ट्र, बरेली के पहलवानों ने दावपेंच दिखाए। आयोजन समिति और मुख्य अतिथि द्वारा पहलवानों के हाथ मिलवाकर मुकालबला शुरू कराया गया।
विजेता पहलवानों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, प्रमुख समाजसेवी अमित सेठ भोलू, बृजेंद्र त्रिपाठी, विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी, अनिरुद्ध त्रिपाठी, राहुल सिंह, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। बाद में पहलवानों को स्मृति चिन्ह तथा नगद धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें : बांदा-कानपुर : दो बहनों की रक्षाबंधन के दिन मौत से मातम में बदलीं खुशियां