Wednesday, September 17सही समय पर सच्ची खबर...

नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम गर्ल अभिनेत्री शेफाली जरीवाला

'Kaanta Laga' fame girl actress Shefali Jariwala passed away

समरनीति न्यूज, मनोरंजन: Shefali Jariwala Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। ‘कांटा लगा’ फेम गर्ल अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। शेफाली के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके फैंस भी दुखी हो गए।

'Kanta Laga' girl Shefali Jariwala breaks record of hotness at the age of 40, wreaks havoc in 2 piece bikini

प्राथमिक तौर पर उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही रही है। हालांकि, पुलिस ने रात में ही उनके घर पहुंचकर फारेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल की है। साथ ही शेफाली की डेडबाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

'Kanta Laga' girl Shefali Jariwala breaks record of hotness at the age of 40, wreaks havoc in 2 piece bikini

साथ ही शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी समेत 4 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। शेफाली के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

'Kanta Laga' girl Shefali Jariwala breaks record of hotness at the age of 40, wreaks havoc in 2 piece bikini

शुरूआती जांच में सामने आया है कि अभिनेत्री एवं माॅडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया। शुरूआती जांच में उन्हें कार्डियक अरेस्ट की बात कही जा रही है।

'Kanta Laga' girl Shefali Jariwala breaks record of hotness at the age of 40, wreaks havoc in 2 piece bikini

देर रात ही मुंबई पुलिस ने शेफाली के अंधेरी स्थित घर पहुंचकर जांच की। फाॅरेंसिक टीम जांच कर रही है। मामला संदेहास्पद माना जा रहा है। शेफाली के फैंस में बेहद दुख है।

ये भी पढ़ें: Photos : ‘कांटा लगा’ गर्ल Shefali Jariwala का 40 की उम्र में किलर लुक, फैंस बोले..

ये भी पढ़ें: दंगल की ‘छोटी बबीता’ एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन

Photos : ‘कांटा लगा’ गर्ल Shefali Jariwala का 40 की उम्र में किलर लुक, फैंस बोले..