Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-3 ग्राहक और संचालक गिरफ्तार

Job offer outside and dirty work inside..9 girls-3 customers and sex racket operator arrested in Meerut

समरनीति न्यूज, लखनऊ: अक्सर स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार यानी सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासे की खबरें सुनने को मिलती हैं। अब मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में सेक्स रैकेट का एक एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया। बाहर कंप्यूटर ट्रेनिंग और जॉब वर्क सिखाने का बोर्ड लगा था। मगर अंदर गंदा काम हो रहा था।

कंप्यूटर सेंटर के अंदर का हाल देख पुलिस भी हैरान

Bhojpuri actress Suman arrested in high profile sex racket, many models rescue
सांकेतिक फोटो।

पुलिस छापे के दौरान जब भीतर पहुंची तो वहां 9 युवतियां और 3 ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। कंप्यूटर सेंटर मालिक राजबीर सिंह को भी गिरफ्तार किया। सूत्रों का कहना है कि कंप्यूटर सेंटर से ऑनलाइन डिमांड पर लड़कियों की सप्लाई होती थी। पुलिस को कंप्यूटर सेंटर में भीतर सेक्स रैकेट चलता मिला। बताते हैं नई सड़क स्थित इस कंप्यूटर सेंटर के बाहर लैपटॉप की तस्वीरें, जॉब ऑफर बोर्ड लगा था।

आॅन लाइन बुकिंग पर करते थे लड़कियों की सप्लाई

Sex racket busted in Hotel and Laj in Aligarh, 9 including 5 women arrested

संचालक द्वारा दावा किया जाता था कि कंप्यूटर जॉब की ट्रेनिंग दी जाती हैं। मगर छापे के दौरान पुलिस टीम अंदर पहुंची तो देह व्यापार होते मिला। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर दो गाड़ियों से थाना कोतवाली ले गई। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि कंप्यूटर सेंटर में 9 युवतियां, 3 ग्राहक और सेंटर मालिक राजबीर पकड़ा गया है। इनके पूरे नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें: UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..

UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..