Friday, January 9सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: झांसी में CBI की बड़ी कार्रवाई, CGST के अधिकारी 70 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

UP: CBI arrests CGST officer Prabha bhandari in Jhansi for accepting Rs 70 lakh bribe

समरनीति न्यूज, लखनऊ: झांसी में CBI ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

बताते हैं कि ये अधिकारी एक कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। साथ ही बड़ी घूसखोरी का भी खुलासा हुआ है।

लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है। झांसी में डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी और दो टैक्स अधीक्षकों अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

एक कारोबारी, टैक्स अधिवक्ता भी गिरफ्तार

एक कारोबारी से करोड़ों की रिश्वत लेते समय 70 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। चर्चा है कि 70 लाख रुपए कैश न लेकर सोने में चेंज करके देने को कहा था।

ये भी पढ़ें: Lucknow: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

इसके बाद एक जीएसटी अधिवक्ता और कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। सभी के ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी में बड़ी मात्रा में नगदी और सोने-चांदी के जेबर बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से पूरी विभाग में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें: UP: रिटायरमेंट से 1 दिन पहले बर्खास्त, गबन के आरोपी अधिकारी पर बड़ा एक्शन

UP: रिटायरमेंट से 1 दिन पहले बर्खास्त, गबन के आरोपी अधिकारी पर बड़ा एक्शन

झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-महोबा-मेरठ और झांसी में बदलाव 

2027 से पहले यूपी की राजनीति में ‘जातिवाद’ की एंट्री! राजपूतों के बाद BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक

SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’