समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बांदा पहुंचे। यहां वह तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। बबेरू में एक शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे। वहां विधिवत पूजा-पाठ की।
इसके बाद बबेरू विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रपाल सिंह कुशवाहा के बेटे के तिलकोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्हें बधाई दी। साथ ही उनके बेटे को आशिर्वाद भी दिया।
वहां से महुआ गांव पहुंचे। महुआ में तेलंगाना के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर तिवारी की मां को श्रद्धांजलि दी। परिजनों से शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री के साथ अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। फिर विभागीय
अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिेए। शाम को चित्रकूट होते हुए मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी महुआ पहुंची। उन्होंने भी भाजपा नेता की मां को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें : पढ़िए ! यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, 24 फरवरी से शुरू होंगे Exam और 12 मार्च को खत्म