Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जैन संत ने भी बताई भगवान राम की महिमा…

Jain saint also told glory of Lord Ram in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में जैन संत ने भी भगवान राम की महिमा बताई। साथ ही मौजूद लोगों से धर्म का अनुसरण कर श्री राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। जैन संत 108 श्री प्रणम्य सागर महाराज ने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छोटी बाजार झंडा चौराहे पर प्रवचन दिए।

बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत कर मोह लिया मन

जैन समाज ने जीव दया के लिए, प्राणियों के प्राणों की रक्षा करने के लिए सर्वोदय जीव दया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया। वहीं बच्चियों ने भगवान श्री राम के गुणगान को लेकर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुतियां दीं।

Jain saint also told glory of Lord Ram in Banda

वहीं जैन संत ने प्रवचन के दौरान भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मुनि श्री ने कहा कि अयोध्या श्री राम की जन्मभूमि के साथ-साथ पांच जैन तीर्थंकरों की भूमि भी है। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन डा. शिव दत्त त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर योगेश जैन, विजय ओमर, मनोज जैन, आनंद बाजपाई, कमल गुप्ता, जगन्नाथ पाठक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जैन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आ रहे हैं प्रभु श्री राम.. 12 फोटोज में देखें..दुल्हन सी सजकर तैयार हुई राम नगरी अयोध्या