मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : क्या यूपी बीजेपी में अब कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है..? यह सवाल दिल्ली से लेकर लखनऊ और उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में खूब उठ रहा है। इसकी वजह मंगलवार शाम को हुई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मीटिंग है। बताते हैं कि दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। इसके बाद रात 10 बजे करीब नड्डा ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की।
डिप्टी सीएम से एक घंटे बंद कमरे में मुलाकात
इन मुलाकातों के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सियासी हलचल मच गई। माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव होने वाला है। यह बदलाव संगठात्मक भी हो सकता है और सरकार में भी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी को मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया था। 1 घंटे तक केशव प्रसाद मौर्य से अलग मुलाकात की। फिर प्रदेश अध्यक्ष के साथ अलग से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक के बयान से यूपी में सियासी भूचाल, कहा-केंद्र ले यूपी में बड़ा फैसला तभी 2027 में सरकार
हालांकि, फिलहाल कहा यही जा रहा है कि 10 सीटों के उप चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चाएं हुईं। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में बड़े बदलाव को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं। बड़े नेताओं के बीच आपसी मतभेद कैसे खत्म हों, इसपर बात हुई। संगठनात्मक बदलाव पर विचार-विमर्श हुआ। यह मैसेज भी दिया कि ऐसी कोई ऐसी बयानबाजी न हो, जिससे पार्टी के हित को नुकसान पहुंचे।
ये भी पढ़ें : क्या यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है..? दोनों डिप्टी CM दिल्ली में डाले हैं डेरा..