Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा PWD का बड़ा खेल, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर धांधली

Is there scam in Banda Jail Road widening?

मनोज सिंह शुमाली, बांदा: बांदा में सड़कों का चौड़ीकरण खूब चर्चा में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में जेल रोड के चौड़ीकरण की है। साढ़े 7 करोड़ के भारी-भरकम बजट से इस 2.6 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों की नियत पर सवाल उठ रहे हैं। चौड़ीकरण में नियमों को दरकिनार कर दिया गया है।

अधिकारियों में काम शुरू कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों ?

Is there scam in Banda Jail Road widening?

चौड़ीकरण से पहले पोल-ट्रांसफार्मर हटवाने को किया नजरअंदाज

दरअसल, चौड़ीकरण शुरू करने से पहले विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। न तो इस रोड से बिजली के पोल शिफ्ट कराए गए, न ही ट्रांसफार्मर हटवाए गए। बल्कि यहां-वहां काम किया गया। कितना बजट स्वीकृत हुआ, कितना अवमुक्त, कितना जारी। इन बातों पर अधिकारी टालमटोल करते दिखाई दिए।

PWD department in Banda is widening roads without removing electricity poles

एक तरफ सड़क बनाई तो दूसरी तरफ छोड़ी, काम भी गुणवत्ताविहीन

अब बिजली के खंभे बिना हटाए चौड़ीकरण पूरा करने का दावा किया जा रहा है। हकीकत यह है कि बीच-बीच में कई जगहों पर सड़क बनाई ही नहीं गई। एक तरफ की सड़क बनाकर छोड़ दी गई। खेल स्टेडियम के सामने देखा जा सकता है।

Is there scam in Banda Jail Road widening?

2.6 किमी की सड़क का चौड़ीकरण और साढ़े 7 करोड़ का बजट

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजय कुमार का कहना है कि बिजली विभाग को लगभग 1 करोड़ रुपए का बजट पोल-ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने को दिया जा चुका है। अब सहायक अभियंता अशोक कुमार भी यही कह रहे हैं।

Is there scam in Banda Jail Road widening?

अब पोल हटवाने के लिए आधा-अधूरा काम बीच में ही रोका

उनका कहना है कि शुरुआती लगभग 1 किमी का काम पूरा हो चुका है। बाकी काम को खंभे हटने तक के लिए रोका गया है। सवाल यह है कि जब पोल हटे नहीं थे तो काम शुरू ही क्यों कराया? क्या आधे-अधूरे, टेड़े-मेड़े चौड़ीकरण से बचा सरकारी बजट ठेकेदार से वापस जमा कराया जाएगा?

PWD department in Banda is widening roads without removing electricity poles

अधिकारियों की मंशा काम से ज्यादा बजट ठिकाने लगाने की लग रही

बताते चलें कि कुल 2.6 किमी तक लंबी जेल रोड का चौड़ीकरण होना है। यह काम कनवारा बाइपास तक किया जाएगा। इसका कुल बजट साढ़े 7 करोड़ रुपए है। चर्चा है कि चौड़ीकरण के काम की गुणवत्ता से ज्यादा अधिकारियों को बजट खर्च करने की जल्दी रही।

ये भी पढ़ें: बांदा में सड़कों का चौड़ीकरण सवालों के घेरे में…PWD अधिकारियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल