

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दे रहे एक छात्र ने सुसाइड कर ली। परिवार के लोगों को उस समय जानकारी हुई, जब उसकी हालत बिगड़ी। परिजनों गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
इंटर के दो पेपर भी दिए
जानकारी के अनुसार, बांदा के बिसंडा के पल्हरी गांव के रामप्रताप के बेटे 17 वर्षीय रविकरन खेत पर सिंचाई को निकले थे। उनके माता और पिता भी खेतों पर ही काम कर रहे थे। बताते हैं कि खेत पर ही रविकरन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिवार के लोगों को जानकारी हुई।
बहन ने बताई ये बातें
परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। तबतक उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की बहन नीलम का कहना है कि रविकरन मुरवल में इंटर कालेज में पढ़ रहे थे। इन दिनों उनके पेपर चल रहे थे। हिंदी और इतिहास की परीक्षा भी दे चुके थे। कहा कि घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। जहर किस वजह से खाया, यह किसी को पता नहीं है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 3 PCS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के ADM-SDM बदले..
