Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में रोडवेज चालक की छात्रा बेटी ने फांसी लगाई, पेपर खराब होने पर उठाया कदम

girl commited suicide
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि छात्रा का पेपर खराब हो गया था। इसे लेकर वह बेहद आहत थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

शहर में नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी छात्रा

शहर के गायत्री नगर मुहल्ला निवासी नीतू (17) पुत्री शिवप्रसाद साहू ने गुरुवार की शाम कमरे में पंखे की हुक में दुपट्टे से फांसी लगा ली। काफी देर तक जब कमरे से बाहर नहीं आई तो छोटी बहन काजल उसे देखने पहुंची। वहां बहन का शव कुंडे से लटकता हुआ देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। डर के मारे वह चीख पड़ी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के बाकी लोग भागकर वहां पहुंचे। मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि वह रोडवेज में चालक हैं। उनकी बेटी नीतू का पेपर खराब हो गया था। इसी को लेकर काफी तनाव में थी। परिवार के लोगों ने उसे समझाया भी, लेकिन वह फेल होने के डर से सहमी हुई थी। इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी है।

ये भी पढ़ेंः बांदा के डा दिनेश गर्ग को दिल्ली में संस्कृत भूषण सम्मान मिला

ये भी पढ़ेंः बांदा में सीएए (CAA) के विरोध में जुलूस निकाल रहे 10 लोग हिरासत में..