Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

सिक्का ढूंढने के चक्कर में तालाब में गिरा मासूम, 15 घंटे बाद मिला शव

Innocent little girl dies after falling into pond in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सिक्का ढूंढने के चक्कर में एक मासूम बच्ची तालाब में गिर गई। करीब 15 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, मनकापुरवा के बच्चादीन की बेटी 5 साल की जान्हवी शनिवार शाम छोटे भाई राहुल के साथ खेलने गई थी।

छोटे भाई की बात नहीं समझ सके परिजन

कहा जा रहा है कि तालाब किनारे बच्ची का सिक्का गिर गई। उसे ढूंढते हुए तालाब में गिर गई। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें: बांदा में भीषण हादसे, दो भाइयों समेत चार युवकों की मौत-दो घायल

हालांकि, छोटे भाई राहलु ने बताया कि वह तालाब में गिर गई है, लेकिन परिवार के लोगों को बच्चे की बात पर यकीन नहीं हुआ। परिवार के लोग उसे तलाशते रहे। आज रविवार सुबह बच्ची का शव तालाब में उतराता मिला। मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बच्ची दो भाइयों में इकलौती बेटी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: Banda: आगरा के महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार खड़े डंपर से टकराई, युवक की मौत, मां-बहन समेत 4 घायल

महाकुंभ: बांदा पुलिस मुस्तैदी से करा रही ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों को बाहर से बाहर..