Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बाराबंकी में हादसा, सीतापुर के मासूम नवजात समेत चार की मौत

Incident in Barabanki, five including Sitapur's newborn child died

समरनीति न्यूज, बाराबंकीः बाराबंकी में बीती रात (मंगलवार) को हुए भीषण हादसे में एक प्राइवेट बस और बोलेरो की टक्कर हो गई। बोलेरो सवार नवजात शिशु समेत चार लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। बस में सवार लोगों को भी चोटें आईं। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

बीती देर रात हुआ हादसा

बताया जाता है कि हादसा बडूडूपुर थाना क्षेत्र के बाबा कुटी के पास देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। सीतापुर के महमूदाबाद की ओर से सत्‍संग के लागों को महाराजगंज जिला ले जा रही बस की टक्‍कर लखनऊ से महमूदाबाद की ओर जा रही बोलेरो से हो गई। नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने चार और लोगों को मृत घोषित कर दिया। आठ लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सभी घायल और मरने वाले सीतापुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान

  1. राम भूषन (32) पुत्र मुरली निवासी सीतापुर।
  2. मुन्‍नी पांडेय (40) पत्‍नी कौशल किशोर पांडेय, निवासी सीतापुर।
  3. सोनापती (30) पत्‍नी सोने लाल, निवासी सीतापुर।
  4. नवजात शिशु (8 दिन) पुत्र रामकुमार, निवासी सीतापुर।

घायलों की पहचान

  1. राम कुमार (28) पुत्र राम आसरे, निवासी सीतापुर।
  2. हरिद्वारी (52) पुत्र मेडईदास, निवासी सीतापुर।
  3. अनीता (3) पुत्री सोने लाल, निवासी सीतापुर।
  4. कौशल किशोर पांडेय पुत्र सोहनलाल पांडेय, निवासी सीतापुर।
  5. कमलेश (30) पुत्र पैकरमा, निवासी सीतापुर।
  6. गुडडी (25) पत्‍नी राम कुमार, निवासी सीतापुर।
  7. कमला (50) पत्‍नी हरिद्वारी, निवासी सीतापुर।
  8. बोलेरो चालक रमेश (40), निवासी सीतापुर।

ये भी पढ़ेंः ललितपुर में भाभी ने सो रहे देवर को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर किया ऐसा..

ये भी पढ़ेंः बदसलूकी पर नपे अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा, अब अरुण कुमार नए जिलाधिकारी