Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

सीओ से सिपाही बने कृपा शंकर कन्नौजिया, महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां..

in UP CO-turned-cop Kripa Shankar Kannaujiya

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में सिपाही से सीओ बने कृपा शंकर कन्नौजिया को दोबारा सिपाही बना दिया गया। ऐसा कानपुर के होटल में महिला सिपाही संग उनके आपत्तिजनक हाल में पकड़े जाने पर हुआ। सीओ वहां महिला सिपाही संग रंगरलियां मना रहे थे। हालांकि, सीओ से सिपाही बने कृपाशंकर कनौजिया महिला सहकर्मियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के लिए बदनाम रहे हैं।

प्रमोशन के पहले सर्किल से ही डिमोशन भी..

डिप्टी एसपी को प्रमोशन मिलने के बाद पहला जिला उन्नाव का बीघापुर सर्किल मिला। वहीं से वापस सिपाही बनने का रास्त भी बन गया।

UP : IPS अंकित मित्तल सस्पेंड, महिला मित्र से नजदीकी और पत्नी से बदसलूकी..

दरअसल, बीघापुर सर्किल के बारासगवर थाने में तैनात महिला सिपाही से उनकी बेहद नजदीकी हो गई। पत्नी की शिकायत पर जुलाई 2021 को कानपुर के होटल में उन्हें महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। गृह विभाग ने जांच कराने के बाद यह सख्त कार्रवाई की है। सिपाही बनाकर कन्नौजिया को पीएसी में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : जालौन : थाने में महिला सिपाही से रेप, आरोपी सिपाही हुआ गिरफ्तार-जेल