Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..

Tiger attacks and kills farmer in Sitapur

अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में शुक्रवार को एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। किसान की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों में डर का माहौल है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। घटना महोली थाना क्षेत्र के बसारा गांव की है।

खेत से घास लेन गए थे राकेश वर्मा

Tiger attacks and kills farmer in Sitapur

जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले राकेश वर्मा (50) किसान थे। आज वह घास काटने खेत गए थे। फिर काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के बाहर गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में लगी है।

ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भागा

ग्रामीणों का कहना है कि यूकेलिप्टस की बाग में झाड़ियों में बाघ घुसा हुआ था। जब किसान राकेश वहां पहुंचे तो झाड़ियों से निकलकर बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बताते हैं कि लगभग 20 मीटर तक खेत के बीच खींच ले गया।

Tiger attacks and kills farmer in Sitapur

वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने बाघ को देखकर शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद बाघ शोर सुनकर वहां से भाग गया। मगर तबतक राकेश की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

ये भी पढ़ें: UP: सड़क हादसे में SDM की मौत-चालक की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: Lucknow: किसान को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा-हंगामे के बाद कार्रवाई

UP: सड़क हादसे में SDM की मौत-चालक की हालत गंभीर

UPPolitics: बीजेपी से इतना नाराज क्यों संजय निषाद-क्या 2027 में बदल सकते हैं पाला!

Lucknow: किसान को थप्पड़ मारने वाले तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा-हंगामे के बाद कार्रवाई

Lucknow: नदी में डूबे 3 बच्चे, बच्ची समेत दो की मौत-परिवार में कोहराम