Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: नदी में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत-7 की हालत गंभीर

3 people died and 7 critical condition after boat capsized in in Sitapur

समरनीति न्यूज, सीतापुर: यूपी के सीतापुर में आज शनिवार दोपहर बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों की नाव नदी में पलट गई। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोगों की हालत गंभीर है। नाव पलटने से सभी नदी में गिर गए। वहां चीख-पुकार मच गई। जो लोग तैरना जानते थे, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचा ली। आनन-फानन में गोताखोरों ने नदी में डूब रहे लोगों को बचाना शुरू किया। तबतक 3 लोगों की जान चली गई। 7 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

अंतिम संस्कार को जा रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार, तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज के दिनेश गुप्ता की शुक्रवार को तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। आज परिजन उनका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे।

3 people died and 7 critical condition after boat capsized in in Sitapur

शव को नाव में रखकर परिजन के साथ ग्रामीण शारदा नदी को पार कर रहे थे। बताते हैं कि नाव में अधिक लोग सवार थे। इस कारण भार अधिक होने से नाव बीच धारा में जाकर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस बीच तैराकी जानने वाले लोग नदी में कूदने लगे।

ये भी पढ़ें: सीतापुर में हाइवे पर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, IG समेत अधिकारी मौके पर..

बाकी डूब गए। गोताखोरों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने खुशबू पत्नी नीरज, संजय पुत्र जगदीश तथा कुमकुम (13) को मृत घोषित कर दिया।

दोनों मृतक बालिका मौसेरी बहनें

खुशबू और कुमकुम मौसेरी बहनें थीं। वहीं बचाए गए लोगों में तीन की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य में जुटी है। उपजिलाधिकारी बिसवां का कहना है कि शारदा नदी में नाव पलटी है। तीन की मौत हो गई है। सात को बचा लिया गया है। उधर, लोगों का कहना है कि नाव में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे।

यूपी में बड़ी घटना, ट्रेन से कटकर एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत, एक बच्चा और की-मैन घायल