Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में बड़ा हादसा-स्कूल बस बाइक को टक्कर मारकर पल्टी, पिता-पुत्र की मौत-कई छात्र-छात्राएं घायल  

School bus overturned after hitting bike-father and son died

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर के भीतरगांव इलाके में आज गुरुवार सुबह लगभग पौने 8 बजे बड़ा हादसा हो गया। बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदती हुई खंती में जाकर पलट गई। घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। साथ बैठी बेटी घायल हो गई है।

ग्रामीणों की तत्परता से बची छात्रों की जान

बस में पानी भरने से स्कूली छात्र-छात्राएं छटपटाने लगे। गांव के लोगों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, साढ़ के गोपालपुर में मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज है। कालेज की डग्गामार बस गुरुवार सुबह साढ़ की तरफ से करीब 40 बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी।

बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत-बेटी घायल

पालपुर गांव के राजू निगम (25) अपने पिता सुरेश निगम (59) और बहन प्रियंका (20) के लेकर अस्पताल जा रहे थे। गोपालपुर गांव से पहले बंबी के पास यह हादसा हो गया। साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं उनकी बेटी प्रियंका घायल हो गई है। हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल है।

ये भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस 

कानपुर IMA: डॉ. अनुराग अध्यक्ष और डॉ. शालिनी बनीं सचिव-10 साल बाद..

कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस 

हमीरपुर-कानपुर: गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दोनों दरिंदे अब भी फरार

लखनऊ: नौकरानी तो नहीं PWD रिटायर अभियंता की हत्या का वजह? दो दिन से रुकी थी घर में..

फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..

Lucknow: सपा कार्यालय के पास आत्मदाह का प्रयास…दानिश, वसीम से था परेशान