Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

जाणता राजा महानाट्य – अत्याधुनिक भव्य मंच पर 275 कलाकारों के जानदार अभिनय की दिलों पर दस्तक

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर में चल रहे जाणता राजा महानाट्य के दूसरे दिन भी दर्शक बड़ी संख्या में अभिनय कला से मंत्रमुग्ध होते नजर आए। इस दौरान पुणे और कानपुर के करीब 275 कलाकारों ने अपने जानदार सशक्त अभिनय से सैकड़ों दर्शकों के दिलों पर दस्तक दी।

नाटक के दूसरे दिन मां तुलजा भवानी की आरती से हुई शुरूआत 

सैकड़ों दर्शक दिल थामकर शुरू से लेकर अंत तक नाटक देखते रहे। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मां तुलजा भवानी की आरती से शाम लगभग सवा 6 बजे हुआ। महानाट्य के मंचन के दौरान आज जीजाबाई दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

ये भी पढ़ेंः  बांदा में शिक्षक बना राक्षस- पीट-पीटकर कक्षा-3 के बच्चे की पसलियां और पैर तोड़ा, मौत

वहीं शिवाजी, अफजल खान और औरंगजेब के संवादों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। खासकर शिवाजी के छत्रपति बनने पर हुई आतिशबाजी दर्शकों को पूरी तरह से रोमांचित कर गई।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाले  अतिथियों में प्रदेश के विधि मंत्री बृजेश पाठक, कैबिनेट उद्योग मंत्री सतीश महाना, ब्रिगेडियर नवीन सिंह डा. अर्चना भदौरिया, ओम प्रकाश डालमिया गृहसचिव अरविंद कुमार, महापौर प्रमिला पांडे, जिला जज रामकृष्ण गौतम तथा नरेंद्र शर्मा आदि लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः .. तो क्या गुनाह था इस बेटी का, ठीक से आंख भी न खोल सकी और पिता ने ले डाली जान

वहीं कार्यक्रम के संचालन में नीतू सिंह, अविनाश चतुर्वेदी, उमेश पालीवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान जगमगाती बदलते लाइट्स इफैक्ट और साउंड्स ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया। कुछ पल के लिए कलाकारों का भव्य मंच पर अभिनय देखकर दर्शक दंग रह गए।