Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में बड़ी घटना, कालूकुआं में पत्नी और ससुर पर पति ने किया धारदार हथियार से हमला-गिरफ्तार

Husband attacked wife and father-in-law with sharp weapon in KaluKuan of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के कालूकुआं मोहल्ले में एक पति हैवान बन बैठा। उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और ससुर पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ प्रहार किए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Husband attacked wife and father-in-law with sharp weapon in KaluKuan of Banda

कालूकुआं के निलिमा विहार की घटना

वहीं हमलावर फरार हो गया। घटना कालूकुआं के निलिमा विहार की है। जानकारी के अनुसार, बीती रात वहां रहने वाले आशुतोष बाजपेई नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी प्रियंका और ससुर बिन्दू त्रिवेदी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Husband attacked wife and father-in-law with sharp weapon in KaluKuan of Banda

दोनों पर उसने कई प्रहार किए। इससे उनके सिर और चेहरों पर गंभीर चोटें आईं। दोनों को बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी की निशानदेही पर बांका भी बरामद कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में एनकाउंटर, हापुड़-बागपत के 7 बदमाश लाखों के जेवर-नगदी व हथियारों के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत

बांदा में एनकाउंटर, हापुड़-बागपत के 7 बदमाश लाखों के जेवर-नगदी व हथियारों के साथ गिरफ्तार