Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में बेटे ने की पिता की हत्या, 20 घंटे रहा शव के साथ, पढ़ें चौंकाने वाली खबर

Son murdered father in Jhansi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति की उसी के बेटे ने हत्या कर दी। हत्यारोपी बेटा 20 घंटे तक पिता के शव के साथ रहा। लोगों को तब जानकारी हुई जब देर शाम शक होने पर घर का दरवाजा खुलवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नशेबाज है आरोपी बेटा आशीष

जानकारी के अनुसार शहर के छनियापुरा मोहल्ले के गोपाल (55) अपने पत्नी और बेटे के साथ घर में रहते थे। बेटा 25 साल का आशीष नशेबाज है। बताते हैं कि उसने पिता के साथ खुद को

UP : युवती ने बहाने से जीजा से पुल पर रुकवाई बाइक, फिर नदी में लगा दी छलांग, मौत

कमरे में बंद कर लिया था। देर शाम मोहल्ले के लोगों ने खुलवाया तो कमरा खोला। कमरे में गोपाल का शव पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि आरोपी ने धारदार हथियार से पिता की हत्या की है। पूछताछ के बाद ही सारी बात सामने आएगी।

ये भी पढ़ें : झांसी में कारोबारी को फार्च्युनर गाड़ी ने रौंदा, चिल्लाने पर फिर गाड़ी बैक करके कुचला..!