समरनीति न्यूज, झांसीः जिले के मोठ थाना क्षेत्र में एक दरिंदे तांत्रिक ने एक गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन समय रहते लड़की के पिता ने बेटी की इज्जत बचा ली। बाद में आसपास के लोगों ने तांत्रिक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह मौके पर मचे बवाल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। इस मामले में पीड़िता पिता की ओर से मोठ थाना पहुंचकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।