Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बिहार : 8वीं बार CM बने नीतीश कुमार, तेजस्वी डिप्टी सीएम

In Bihar Nitish Kumar became CM for 8th time, Tejashwi Deputy CM

समरनीति न्यूज, डेस्क : आज बुधवार को एक बार फिर 8वीं बार नीतीश कुमार ने बिहार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की। आपको बता दें कि नीतीश पहली बार साल 2000 में 7 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे।

अबतक 8 बार सीएम बन चुके नीतीश

इसके बाद अबतक कुल 8 बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। यह खुद में बड़ा रिकार्ड है। वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में उनको गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिहार में हुई इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में भी चर्चा होती रही। यूपी के राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं। वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए नीतिश और तेजस्वी को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती