Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : BJP की तिरंगा यात्रा, बाइक पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले विधायक-सांसद

BJP's tricolor yatra in Banda, MLA-MP on bike carrying national flag

समरनीति न्यूज, बांदा : आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आज बांदा में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में बाइकों पर युवाओं के साथ बीजेपी के सांसद और विधायक राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बाइक चलाकर रैली का नेतृत्व किया। उनके पीछे सांसद आरके सिंह पटेल झंडा लेकर बैठे दिखाई दिए। रैली में बड़ी संख्या में बाइकों पर युवा हाथों में तिरंगा लेकर चलते देखे गए। भारत माता की जय के जयकारों से पूरा माहौल गूंजता रहा।

BJP's tricolor yatra in Banda, MLA-MP on bike carrying national flag

रैली सदर विधायक के खुरहंड स्थित आवास से शुरू होने के बाद गिरवां, अतर्रा चुंगी, जिला परिषद, मर्दननाका, झंडा चौराहे और बलखंडीनाका होते हुए बिजली खेड़ा फिर जेल से जीआईसी मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुई। शहर के सभी प्रमुख मार्गों से यह बाइक रैली गुजरी। इस यात्रा में संगठन पदाधिकारी भी मौजूद रहे। भारत की माता की जय और जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। रैली में सभी भाजपा नेता, संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के नारों से गूंजा आसमान 

ये भी पढ़ें : BJP : भाजपा में फेरबदल, धर्मपाल सिंह बने यूपी के महामंत्री, सुनील बंसल का प्रमोशन