Sunday, January 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: युवक की जहर खाने से मौत, परिजन नहीं बता सके वजह

in Banda Youngman Ajay commited suicide

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक की जहर खाने से गंभीर हालत में मौत हो गई। मृतक युवक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

तीन भाइयों में सबसे छोटे थे अजय

वहीं मृतक के परिवार के लोग घटना का कारण नहीं बता सके हैं। जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के कारीमाटी गांव के रामकिशोर के बेटे 18 वर्षीय अजय ने देर शाम जहर खा लिया। परिवार के लोग उन्हें लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज पहुंचे।

ये भी पढ़ें: बांदा के जसपुरा में 6 दिन से लापता विवाहिता का नदी में मिला शव, हत्या का आरोप

उपचार के दौरान आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा रामस्वरूप पाल का कहना है कि वह तीन भाइयों में छोटे थे। अचानक इस घटना से मां केशकली समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, घटना का कारण परिवार के लोग नहीं बता सके।

ये भी पढ़ें: बांदा: महोखर के व्यक्ति का शव नाले में मिलने से सनसनी-पुलिस ने..

बांदा: महोखर के व्यक्ति का शव नाले में मिलने से सनसनी-पुलिस ने..

बांदा DM ने नरैनी-तिंदवारी के चिकित्सा अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश