Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

MissionShakti5: बांदा शहर में निकली महिला पुलिस की स्कूटी रैली

in Banda Women police organised scooty rally under Mission Shakti-5

समरनीति न्यूज, बांदा: मिशन शक्ति 5 के तहत आज बांदा में महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से
महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस रैली को पुलिस लाइन में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने हरी झंडी दिखाई।

in Banda Women police organised scooty rally under Mission Shakti5

इसके बाद यह स्कूटी रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली का उद्देश्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर जागरुक करना था। इस अवसर पर डीआईजी राजेश एस, डीएम श्रीमति जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल, आईपीएस मेविस टाॅक, एएसपी शिवराज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ-CM Yogi ने SOP की पुस्तिकाओं का किया विमोचन

लखनऊ: ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ-CM Yogi ने SOP की पुस्तिकाओं का किया विमोचन

कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर