Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : नवरात्र के पहले दिन दर्दनाक घटना, बहनों संग मंदिर गए भाई की डूबने से मौत

Banda drowning death news
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : नवरात्र के पहले दिन अपनी दो बड़ी बहनों के साथ मंदिर से पहले बागै नदी नहाने गए मासूम की डूबने से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार कालिजर थाना क्षेत्र के गुढ़ाकला गांव के वीरेंद्र सिंह का बेटा 12 वर्षीय मोहित अपनी बड़ी बहन नेहा (18) और खुशबू (14) के साथ बागै नदी नहाने गया था।

नदी में नहाकर देवी दर्शन की थी तैयारी

बताते हैं कि नदी किनारे देवी मंदिर भी है। तीनों भाई-बहन की योजना नदी नहाने के बाद मंदिर में देवी दर्शन की थी। इसी बीच नहाते समय पैर फिसलने से मासूम मोहित नदी में डूब गया। बहनों ने मदद के लिए शोर मचाया। सूचना पाकर गांव के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों और परिजनों ने बच्चे की

बांदा : बेटा न होने के तानों ने ली पूजा की जान! दो बेटियों के सिर से उठा मां का साया

काफी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बताते हैं कि लगभग एक घंटे बाद बच्चे को पानी से निकाला जा सका। परिजन उसके जीवित होने की संभावना में लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा गांव में ही कक्षा-4 में पढ़ता था। वह दो भाइयों में बड़ा था।

ये भी पढ़ें : अभिनेता गोविंदा को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती, पढ़ें पूरी खबर..