समरनीति न्यूज, बांदा: जरा सी अनदेखी जानलेवा साबित हो जाती है। खासकर बरसात के दिनों में बिजली का काम करते समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है। बांदा में हुईं दर्दनाक घटनाओं में एक छात्र समेत दो लोगों की बिजली के करंट से जान चली गई। छात्र पंडाल में काम कर रहा था। वहीं महिला घर में घटना के समय अकेली थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गणेश पंडाल में काम कर रहे थे 10वीं के छात्र करन
जानकारी के अनुसार, पहली घटना कमासिन थाना क्षेत्र के मुसिवा गांव की है। वहां रहने वाले छात्र करन गणेश पंडाल में काम कर रहे थे। वह 10वीं के छात्र थे। बताते हैं कि स्थानीय लोगों उन्हें स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घर में काम करते समय करंट की चपेट में आईं गीता
मृतक के पिता बुद्धराज ने इसकी जानकारी दी। उधर, दूसरी घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव की है। वहां रहने वाली गीता यादव (48) घर में अकेली थीं। बताते हैं कि घर का काम करते समय उन्हें करंट लग गया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा: अपहरण कर बीजेपी का झंडा लगी कार से भाग रहे थे अपहरणकर्ता, 3 गिरफ्तार-युवक बरामद
Banda: अपहरण कर बीजेपी का झंडा लगी कार से भाग रहे थे अपहरणकर्ता, 3 गिरफ्तार-युवक बरामद
बांदा में गरजा बुल्डोजर, मासूम से रेप के आरोपी का ढहाया गया घर
दुखद: बांदा में हादसा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत-परिवार में मचा कोहराम
बांदा में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़कर धुना
Mahoba: महोबा के आबकारी अधिकारी निलंबित, Video हुआ था वायरल..