समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में छोटी बाजार के रहने वाले युवक उज्जवल की मौत हो गई। युवक एक डाॅक्टर के यहां कंपाउंडर का काम करता था। वहीं बाइक पर सवार दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्लीनिक पर कंपाउंडर थे उज्जवल उर्फ अभिनव
जानकारी के अनुसार, शहर के छोटी बाजार में माहेश्वरी देवी रोड पर रहने वाले प्रदीप सोनी के बेटे 18 वर्षीय अभिनव उर्फ उज्जवल कंपाउंडर थे। वह खिन्नीनाका स्थित एक डॉक्टर की क्लीनिक पर काम करते थे। उनके साथ 25 वर्षीय अमन भी कंपाउर हैं। बताते हैं कि आज सुबह दोनों एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराने गए थे।
गोयरा तिराहे के पास घटना से परिवार में कोहराम
इसके बाद बाइक से मटौंध की ओर जा रहे थे। रास्ते में गोयरा तिराहे के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बताते हैं कि टक्कर इतनी तेज थी कि उज्जवल बाइक से उछलकर ट्रक के नीचे जा गिरे। इससे उनकी मौके पर
ये भी पढ़ें: सनसनीखेज: बांदा में नशे में सांप को जिंदा चबाकर खा गया युवक-अब अस्पताल में..
ही कुचलकर मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल अमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अमन को भी गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। मृतक के पिता प्रदीप सोनी का कहना है कि अभिनव उर्फ उज्जवल दो भाइयों में बड़े थे। अचानक बेटे की मौत से पूरा परिवार बेहाल है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश
सनसनीखेज: बांदा में नशे में सांप को जिंदा चबाकर खा गया युवक-अब अस्पताल में..
Breaking: बांदा में दर्दनाक घटनाएं, दो बच्चों की डूबने से मौत-परिवारों में कोहराम
UP: ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना..’ कविता पढ़ने वाले बरेली के टीचर पर मुकदमा
Lucknow: मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी की कर दी हत्या-रची पति को फंसाने की साजिश
Banda: प्रधानाचार्यों ने DIOS को दिया ज्ञापन-ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध
खुशखबरी: बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं को योगी सरकार देगी 6000 यात्रा भत्ता