समरनीति न्यजू, बांदा: बांदा में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक माविस टक ने जानकारी दी है।
कुलकम्हारी में वारदात से सनसनी
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात देहात कोतवाली के कुलकुम्हारी गांव की है। बताते हैं कि आज शाम वहां रहने वाले नंदलाल पर उनके बेटे गोरेलाल ने नशे में हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़
पिता ने बेटे को नशे में उत्पात मचाने से मना किया था। इसपर भड़कते हुए नशेबाज बेटा हैवान बन गया। पिता पर धारदार हथियार चला दिया। परिवार के लोग उन्हें गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़
बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़
बांदा जसपुरा में बारिश में मकान ढहा-3 लोग दबे, समय पर बचाव कार्य से बचीं जानें
शर्मनाक: बांदा ADM के स्टेनों का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को गालियां देते Video वायरल..
यूपी: इन 39 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट…पूरब से लेकर पश्चिम तक होगी घनघोर बरसात
सीतापुर में बड़ा एनकाउंटर, पत्रकार हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया