Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 8वीं तक के स्कूल बंद, भीषण ठंड के चलते डीएम जे.रीभा के आदेश

in Banda Schools up to class 8 closed dueto cold by dm j.reebha
श्रीमती जे.रीभा, डीएम।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देशों पर बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने आदेश जारी किए हैं।

GoodNews: Children in schools will now goto school without bags for 10 days

इन आदेशों में 29 व 30 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके बाद 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यानी अब स्कूल सीधे 15 जनवरी को खुलेंगे। बताते चलें कि बांदा समेत पूरे प्रदेश में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: वीर बाल दिवस: बांदा कलेक्ट्रेट में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित

वीर बाल दिवस: बांदा कलेक्ट्रेट में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित