Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP: हादसे में सेल्समैन की बाइक समेत खंती में गिरने में मौत

UP: Salesman dies in an accident

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के देहात कोतवाली के फतपुरवा गांव के देवेंद्र सिंह (45) ट्रैक्टर एंजेसी में सेल्समैन थे। बताते हैं कि वह शहर के धीरजनगर में अपना घर बनवा रहे थे। रविवार देर शाम बांदा से गांव लौट रहे थे। रास्ते में महोखर गांव के पास सामने से आ रहे वाहन ने

सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को बताया..

उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वह बाइक समेत खंती में जा गिरे। आज सोमवार ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रावेंद्र ने बताया कि देवेंद्र अपने पीछे पत्नी शकुतंला के अलावा 3 बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा: नदी में डूबा युवक, गोताखोरों ने डेढ़ घंटे तलाशा और फिर..

ये भी पढ़ें: UP: जीजा ने लोन लेकर कराया मर्डर, युवती से गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा