Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड के ‘गब्बर सिंह’ डकैत बबुली कौल का साथी सोनवा चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस हिरासत में डकैत सोनवा उर्फ सोना उर्फ बाबा कौल।

समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड का ‘गब्बर सिंह’ डकैत बबुली कोल के गैंग का खतरनाक बदमाश सोनवा उर्फ सोना उर्फ बाबा कोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर की रायफल, 14 कारतूस और लगभग डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए आज बांदा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी एलबीके पाल ने प्रेसकांफ्रेंस में दी।

प्रेसकांफ्रेस के दौरान जानकारी देते एएसपी एलबीके पाल 

इस दौरान गिरफ्तार डकैत को भी मीडिया के सामने लाया गया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष कालिंजर नीरज कुमार और स्वाट टीम प्रभारी संतोष सिंह ने अपनी पुलिस टीमों के साथ गश्त के दौरान बदमाश सोनवा को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई।

ये भी पढ़ेंः पुलिस को फिर चकमा दे गया बुंदेलखंड का “गब्बर सिंह”, डकैत बबुली कौल

पुलिस ने खुद को बचाते हुए बदमाश को धर-दबोचा। पुलिस के सामने पकड़े गए बदमाश ने स्वीकार किया है कि उसने कई ग्राम प्रधानों से पैसा वसूलकर डकैत बबुली कौल को पहुंचाए हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस को पकड़े गए बदमाश से डकैत बबुली कौल के बारे में खास जानकारी मिलने की उम्मीद है।