समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दोस्त की बारात में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सुबह नाली के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। घटना बांदा के नरैनी कस्बे की है। बताते हैं कि मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अतर्रा से नरैनी गई थी बारात
जानकारी के अनुसार, अतर्रा कस्बा के लालथोक मोहल्ले के रहने वाले मन्नीलाल के बेटे पप्पू की बारात नरैनी के देवीनगर में चुनबाद के घर गई थी। बारात में दूल्हे के दोस्त दुर्गेश तिवारी (30) भी गए थे। शुक्रवार सुबह उनका शव नाली के पास पड़ा मिला।
ये भी पढ़ें: बांदा में हावी मध्य प्रदेश के माफियाओं का सिंडीकेट…सैंकड़ों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री और साड़ी खदान..
पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि शराब के नशे में नाली के पास गिरने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताते हैं कि मृतक घर का इकलौते बेटे थे।
बांदा कैथी बाजार में दिनदहाड़े दुकान में घुसा युवक, दुकानदार के गले पर मारा ब्लेड-आंख में मिर्च..