समरनीति न्यूज, बांदा: पंखे का बिजली स्विच बंद कर रही एक 14 वर्षीय किशोर उम्र लड़की करंट से चिपक गई। बेटी को बचाने के लिए मां भी करंट की चपेट में आकर चिपकी रह गईं। किसी तरह दोनों को अलग किया गया। वहां डाॅक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां का इलाज चल रहा है। घटना बबेरू की है।
8th क्लास की छात्रा थी महालक्ष्मी
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के मजरा बकलेहवा पुरवा के रहने वाले बाले प्रसाद निषाद की बेटी महालक्ष्मी (14) घर के बिजली बोर्ड में लगे पंखे का स्विच बंद करने गई थी।
ये भी पढ़ें: UP: फाॅरेस्ट क्लब में यूट्यूबर लड़की से दुष्कर्म, रील बनाने साथ गए ब्लाॅगर ने की दरिंदगी
वहां करंट से चिपक गई। बेटी को बचाने के प्रयास में मां भी करंट से चिपक गई। परिजनों ने किसी तरह दोनों को अलग किया। मृतका कक्षा-8 की छात्रा थी। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Banda: कानपुर में ATM तोड़कर 1.38 करोड़ कैश पार करने वाले 5 शातिर बांदा पुलिस के हत्थे चढ़े
Banda: कानपुर में ATM तोड़कर 1.38 करोड़ कैश पार करने वाले 5 शातिर बांदा पुलिस के हत्थे चढ़े
Banda: नशे के खिलाफ NCC कैडेट्स ने लोगों को नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
UP: फाॅरेस्ट क्लब में यूट्यूबर लड़की से दुष्कर्म, रील बनाने साथ गए ब्लाॅगर ने की दरिंदगी
UP: प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार
UP: कुछ देर पहले एनकाउंटर, डीएम के ड्राइवर की बेटी के हत्यारे के साथ मुठभेड़, पढ़ें पूरी खबर..
मक्खी निगलने के बाद करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की हार्ट अटैक से मौत
Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..