Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में लापता BA छात्रा का शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी, अपहरण कर हत्या का आरोप

in Banda missing BA girl student's deadbody found in closed room

समरनीति न्यूज, बांदा: घर से कालेज जाने के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। आज चौथे दिन उसका शव शहर की काशीराम कालोनी में एक बंद कमरे में मिला। बताते हैं कि आसपास के लोगों ने कमरे से बदबू आने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर कमरा खुलवाया तो भीतर छात्रा का शव पड़ा था। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। वहीं मृतका के परिजनों ने अपहरण कर हत्या का आरोप  लगाया है। पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।

3 दिन पहले कालेज के लिए निकली थी घर से

in Banda missing BA girl student's deadbody found in closed room

जानकारी के अनुसार, खांईपार निवासी ताहिर मोहम्मद की बेटी 24 वर्षीय हिना बानो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बीए अंतिम
वर्ष की छात्रा थीं। वह 3 दिन पहले कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थीं। इसके बाद वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।

कमरे से बदबू आने पर दी पुलिस को सूचना

आज पड़ोसियों से बदबू आने की सूचना पर शहर के काशीराम कालोनी पहुंची पुलिस ने N-10 आवास से हिना का शव बरामद किया। यह  मकान किसी

ये भी पढ़ें: Banda: नाबालिग से रिश्ते के मामा ने की घिनौनी हरकत-दो घंटे में उठा लाई पुलिस

अनीता पत्नी सूरज प्रसाद के नाम से आवंटित है। शव की हालत से लग रहा है कि हत्या कई दिन पहले हो चुकी है। पुलिस  अधीक्षक पलाश बंसल भी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि मृतका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। हत्या की आशंका में जांच की जा रही है। पुलिस ने पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: बांदा हाई प्रोफाइल रेप केस: निजी स्कूल मालिक ने भी ली थी मामला दबवाने की जिम्मेदारी-गली नहीं दाल

उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है। सोची-समझी साजिश से वारदात की गई है।  पुलिस की फारेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।

यूपी के इस शहर में भारी ओले गिरे..और झमाझम तेज बारिश