
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं मृतक की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
पैलानी थाना क्षेत्र में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के धरीखेड़ा गांव के छोटेलाल (48) को मंगलवार को रिश्तेदार महिला अपने डेरा बुला ले गई थी। बताया जा रहा है कि वहां डेरा में मौजूद मृतक के चचेरे भाई शिव नारायण ने छोटे लाल को पत्नी के साथ देखकर आग बबूला हो गया। उसने गालियां बकते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
बताते हैं कि आरोपी ने छोटेलाल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ जानलेवा तीन-चार प्रहार किए। वह खून से लतपत होकर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। घायल को लोगों ने परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया। आरोपी भाग गया।
कानपुर रेफर, इलाज में दम तोड़ा
जिला अस्पातल से डाॅक्टरों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी पानपति का कहना है कि उनके पति राजमिस्त्री थे। गांव में एक शिव मंदिर बन रहा था। वहां उनके पति और उक्त महिला साथ-साथ मजदूरी कर रहे थे।
महिला के घर भी उनके पति का आना-जाना था। महिला के पति ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में पति की हत्या कर दी है। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और चार बेटियां हैं। उधर, पैलानी थानाध्यक्ष राजेश वर्मा का कहना है कि अवैध संबंधों के शक में हत्या की घटना हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा: पतंग पकड़ने में रेल लाइन के करंट से युवक घायल-हालत गंभीर
बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..
बांदा: पतंग पकड़ने में रेल लाइन के करंट से युवक घायल-हालत गंभीर
बांदा में शव रखकर प्रदर्शन-पुलिस पर लापरवाही का आरोप-दो गिरफ्तार
बांदा: रामलीला मैदान में शिव-सति विवाह कथा सुनकर झूमे श्रोतागण
बांदा में गंगा उत्सव पर महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
