
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में खनिज तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली तेज हो चुकी है। बांदा में खुलेआम खनिज तहबाजारी के नाम पर लूट मची है। सूत्रों का कहना है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा खनिज टैक्स ट्रकों और डंफरों से वसूला जा रहा है। वसूली के लिए एमपी बार्डर पर भी अवैध बैरियर लगाए गए हैं। जिला पंचायत में इस समय आपसी रार मची है।
विवाद के बावजूद अवैध वसूली से बाज नहीं आ रहे ठेकेदार
इसकी बहुत बड़ी वजह तहबाजारी का ठेका है। मगर इसके बावजूद मौके की नजाकत को ठेकेदार नहीं समझ रहे हैं। जिला पंचायत से होने वाले खनिज तहबाजारी का ठेका लेने वाले सिंडीकेट के लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
ज्यादा से ज्यादा कमाने के चक्कर में लगे सिंडीकेट के लोग
सूत्र कहते हैं कि खुलेआम निर्धारित शुल्क से ज्यादा की वसूली कर रहे हैं। ऐसे में वसूली गुंडा टैक्स बनकर रह गई है। सरकार अगर जांच करा ले तो इसमें बड़े गड़बड़झाले की पोल खुल सकती है। जिले में अवैध रूप से खनिज तहबाजारी की वसूली को लेकर अधिकारियों की चुप्पी चौंकाने वाली है।
ये भी पढ़ें:बांदा में भव्य दंगल-धनंजय सिंह बने मुख्य अतिथि-प्रवीण सिंह ने किया स्वागत
दर्दनाक: बांदा में डंपर ने छात्र को रौंदा..मौके पर ही मौत-भीड़ ने किया हाइवे जाम
बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..
बांदा में शव रखकर प्रदर्शन-पुलिस पर लापरवाही का आरोप-दो गिरफ्तार
बांदा: रामलीला मैदान में शिव-सति विवाह कथा सुनकर झूमे श्रोतागण
UP: कौन है प्रियंका सिंह? जिसे 6 साल से ढूंढ रही थी पुलिस-अब STF ने पकड़ा
