
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैवान पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या कर दी। आरोपी नशेबाज है और अक्सर पत्नी से नशे में झगड़ा किया करता था।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। साथ ही बच्चे के शव की तलाश की जा रही है। घटना पैलानी थाना क्षेत्र की है।

हत्यारोपी गिरफ्तार-बच्चे के कपड़े बरामद

जानकारी के अनुसार, घटना बीती 5 जनवरी की रात की है। बताया जाता है कि फतेहपुर के ललौली क्षेत्र के धनुहन डेरा का राजेंद्र नशे में अपनी ससुराल पैलानी के पचकौरी पहुंचा।

वह पत्नी शारदा व परिजनों से मिला। सभी लोग खाना खाकर सो गए। परिजनों का कहना है कि आरोपी राजेंद्र इसी दौरान चुपचाप सोते हुए डेढ़ साल के बेटे को उठा ले गया।
ये भी पढ़ें: बांदा: कर्नाटक से लौट आए, मगर घर तक नहीं पहुंच पाए, केन नदी में डूबने से मौत
7 जनवरी को पीड़ित महिला ने पुलिस को जानकारी दी, कि उसका नशेबाज पति बच्चे को उठा ले गया है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह बच्चे को लेकर यमुना किनारे पहुंचा। वहां गला दबाकर उसकी हत्या की।
हत्यारोपी के चेहरे पर नहीं दिखा बेटे की हत्या का कोई पछतावा

इसके बाद नाव से बीच यमुना में जाकर शव को फेंक दिया। उधर, सीओ सदर राजवीर सिंह का कहना है कि शव की तलाश कराई जा रही है। बहाव तेज होने के कारण शव तलाशने में दिक्कत आ रही है। थाना प्रभारी राजेश वर्मा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
संबंधित खबर पढ़ें: बांदा में पिता के खिलाफ बेटे के अपहरण का मुकदमा-हत्या की आशंका, गिरफ्तार
UP: कर्नाटक से बांदा लौट आए, मगर घर तक नहीं पहुंच पाए, केन नदी में डूबने से मौत
बांदा: महोखर के व्यक्ति का शव नाले में मिलने से सनसनी-पुलिस ने..
बांदा: राजनीतिक कारणों से सुर्खियों में ‘कालिंजर रोडवेज बस स्टेशन’ का भूमि-पूजन
