Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

in Banda death of 21year-old Gudiya raises questions case of murder and suicide

समरनीति न्यूज, बांदा: 21 साल की नवविवाहित गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव फांसी पर लटकता मिला है। गुड़िया की मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है। ससुराल पक्ष के लोग आत्महत्या तो मायके पक्ष वाले गुड़िया की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। रिपोर्ट से असलियत सामने आने की उम्मीद है।

भाई के आरोपों से उलझा मामला

जानकारी के अनुसार, बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझीवा गांव के वीरेंद्र की पत्नी गुड़िया (21) गुरुवा को घर में अकेली थीं। उनकी सास काम से बाहर गई थीं। पति और ससुर दिल्ली में रहकर प्राइवेट जाब करते हैं। दोनों वहीं रहते हैं। घर में छोटा देवर सुरेंद्र है। कहा जा रहा है कि घटना के समय वह स्कूल गया था। मृतका के जेठ गोरेलाल का कहना है कि सास जब घर लौटीं तो दरवाजे बंद थे।

in Banda death of 21year-old Gudiya raises questions case of murder and suicide

आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो गुड़िया का शव फांसी पर लटक रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद शव को

ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा में प्रधानाध्यापक का बेटे के स्कूल में हार्ट अटैक से निधन

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि शादी को मुश्किल से डेढ़ साल ही हुए हैं। ससुराल पक्ष का कहना है कि पति से फोन पर झगड़े के बाद गुड़िया ने सुसाइड कर ली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकता खुलासा

उधर, गुड़िया के भाई दिव्यांश और चाचा बुद्वराज का कहना है कि रक्षाबंधन पर गुड़िया घर आई थीं। उन्होंने बताया था कि देवर उनसे झगड़ा करता था। प्रताड़ित करता है। दोनों ने आरोप लगाया कि गुड़िया की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है, ताकि आत्महत्या की घटना लगे। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल, इलाके में घटना चर्चा का विषय बनी है।

ये भी पढ़ें: बांदा: प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए हैवान बना युवक-85 साल की वृद्धा को मार डाला

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल बदलाव, मुख्य सचिव के सभी विभाग हटे-14 IAS के विभाग बदले

UP: अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट समेत LDA के 5 तत्कालीन कर्मचारियों पर मुकदमा

Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर नेहा सिंह राठौर का तीखा हमला, कहा-‘गेरुआ वस्त्र पहनकर कुछ भी बकना..’

बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-3 ग्राहक और संचालक गिरफ्तार

UP में 16 IAS के तबादले, लखनऊ आयुक्त डॉ. रोशन जैकब अब सचिव बनीं..पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..