Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: बिगड़ैल रईसजादे युवतियों को शराब पिलाकर करते थे दुष्कर्म-अब पुलिस कार्रवाई पर सबकी नजर

Banda woman murder case

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में तीन सहेलियों ने शहर के तीन बड़े व्यापारियों और ठेकेदार पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और महीनों यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें से एक युवती दलित है। उसने खुद को जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया है।

तीन सहेलियों से बड़े व्यापारियों-ठेकेदार द्वारा रेप आरोप का मामला

हालांकि, पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है, लेकिन मामला हाई प्रोफाइल है। सभी नजर पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसपर है।

Minor girl raped in Banda, threatened to kill if she protests, then accused

सूत्रों की माने तो पीड़िताओं ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उन्हें बुलाते थे। आरोपी उन्हें निर्वस्त्र कराकर उनसे डांस कराते थे। शराब-बीयर पिलाते और दुष्कर्म करते थे।

SP ने उचित कार्रवाई की बात कही

उधर, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िताओं से साक्ष्य पैन ड्राइव में लिए जा रहे हैं। उनके बयान दर्ज हो रहे हैं।

in Banda 3 girl raped, three businessmen making obscene videos-report filed

ऐसे सुर्खियों में आया पूरा मामला

मामले की विवेचना सीओ सिटी राजीव सिंह कर रहे हैं। उधर, पूरे जिले में यह घटनाक्रम काफी चर्चा में है। हालांकि, इसका मुकदमा 22 मार्च को ही दर्ज हो गया था, लेकिन इसे दबाए रखा गया। बाद में 25 मार्च को जब मीडिया को खबर लगी तो यह सुर्खियों में आया। अक्सर ऐसे मामलों में आरोपियों को जांच लंबी खिंचने का फायदा मिल जाता है। बताते चलें कि अबतक पीड़िताओं का डाक्टरी परीक्षण होने की जांचकारी नहीं है।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. बांदा में 3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..

बांदा में 3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..